हजरों लोगो से रोज़ मिलना
जिंदगी का हिस्सा है
कभी तन्हाई मे खुद से भी मिलना
अच्छा लगता है .
Pages
khud ko khojne ka safar
Thursday, May 22, 2014
फिर एक कोशिश कुछ लिखने की
शिकायत बहुत थी की ठहरी सी है ज़िन्दगी कुछ ऐसी हलचल हुई कि सबकुछ धुन्दला सा गया अब वापस इंतज़ार है लहरो के शांत हो जाने का ताकि फिर समझ सकू कि आगे क्या है ज़िन्दगी के पिटारे मे मेरे लिए फिर कोई नई उम्मीदी ? या फिर एक नया सवेरा या फिर फिर एक सफर बेनाम सा ,बेमतलब सा कभी कभी लगता है ठोस जमीन कि मेरी तलाश सिर्फ तलाश ही बन के रह जाए हमेशा कि तरह ..
आपकी इस पोस्ट को आज के ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है...
ReplyDeleteबहुत सुन्दर लिखा है..
ReplyDeleteलाजवाब अहसास..बेहतरीन भावपूर्ण नज़्म..आभार
ReplyDeletehttps://www.dileawaaz.in/
ReplyDeletechack out my page u will love it.